IB Recruitment 2023

IB Recruitment 2023
इंटेलिजेंस ब्यूरो में सिक्योरिटी असिस्टेंट और एमटीएस के 1675 पदों पर निकली बड़ी भर्ती,

IB Recruitment 2023  में सिक्योरिटी असिस्टेंट और एमटीएस के 1675 पदों पर निकली बड़ी भर्ती, 10th पास students करें आवेदन: Intelligence Bureau Recruitment 2023 Apply Online form, IB Vacancy 2023 Notification for 1675 Posts, IB Recruitment 2023 Online form date how to apply ib Recruitment इंटेलिजेंस ब्यूरो ने सिक्योरिटी असिस्टेंट और MTS के पदों पर भर्ती का नोटिस जारी कर दिया है। इसके अनुसार सिक्योरिटी असिस्टेंट के 1525 पद और मल्टी टास्किंग स्टाफ के 150 पद पर भर्ती की जाएगी। इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा यह भर्ती कुल 1675 posts के लिए निकाली गई है। इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी officail website से online Apply कर सकते हैं। IB भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 28/01/2023 से 17/02/2023 तक किए जा सकते हैं अभ्यर्थी इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए अधिकारिक नोटिस को ध्यान पूर्वक देखें।।

IB Recruitment 2023 Notification Out इंटेलिजेंस ब्यूरो में भर्ती होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है। इंटेलिजेंस ब्यूरो में 10TH पास अभ्यर्थियों के लिए 1675 POSTS पर भर्ती निकली है। यह भर्ती सिक्योरिटी असिस्टेंट और MTS  के पदों पर की जा रही है। इस भर्ती के लिए योग्य Student 28/01/2023 से 17/02/2023 तक online apply कर सकते हैं। IB Recruitment 2023 के लिए योग्यता,age limit, आवेदन शुल्क एवं पूरी जानकारी नीचे दी गई है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशल नोटिस जरूर देखें।

IB Recruitment 2023 Application Fee

इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2023 में general, obc, ews वर्ग के लिए आवेदन fee ₹500 रुपए रखा गया है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और सभी वर्ग की महिलाओं के लिए आवेदन fee ₹50 रुपए रखा गया है। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान online mode से कर सकते हैं।

Gen,OBC, EWS:- ₹ 500/-

SC,ST,PwD, Female:- ₹ 50/-

Payment Mode: Online

IB Recruitment 2023 आयु सीमा

इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2023 में मल्टी टास्किंग स्टाफ पद हेतु आयु सीमा 18-25 year तक रखी गई है। जबकि सिक्योरिटी असिस्टेंट पद हेतु Age limit 18-27 year रखी गई है। इस भर्ती में आयु की गणना 10/02/2023 को आधार मानकर की जाएगी। इसके अलावा आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम Age limit में छूट दी गई है।

IB Recruitment 2023 Educational Qualification

IB भर्ती 2023 में सिक्योरिटी असिस्टेंट और MTS दोनों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10TH पास रखी गई है। इस भर्ती के लिए आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं(10th) class पास होना चाहिए।

IB Recruitment 2023 चयन प्रकिया

इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थियों का चयन टियर फर्स्ट ऑब्जेक्टिव Exam, टियर सेकंड डिस्क्रिप्टिव एग्जाम, लोकल लैंग्वेज टेस्ट, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और medical एग्जाम के base पर किया जाएगा।

Tier-I Written Exam (Objective)

Tier-II Written Exam (Descriptive)

Local Language Test (For SA Only)

Interview

Document Verify

Medical Exam


How to Apply IB Recruitment 2023
इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2023 के लिए online Apply कैसे करें। IB Recruitment 2023 के लिए online आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है। अभ्यर्थी नीचे दी गई स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करते हुए ib Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

सबसे पहले official website open करें,
इसके बाद आपको home page पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करना है।
फिर  IB Recruitment 2023 पर click करना है।
इसके बाद IB Recruitment 2023 के ऑफिशल नोटिस को ध्यान पूर्वक पूरा read लेना है।
फिर अभ्यर्थी को online apply पर क्लिक करना है।
इसके बाद अभ्यर्थी को online form में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।
फिर अपने आवश्यक document, photo एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे final sumit कर देना है।
अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक print out निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।।
ताकि ये आपके आगे काम आ सके।।

Leave a Comment