
Indian Railway new vacancy 4103 post
जयपुर 10वीं पास युवाओं के लिए रेलवे में निकली बंपर भर्ती:24 साल तक की उम्र के उम्मीदवार 29 january तक कर सकेंगे अप्लाई*_
भारतीय रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ा मौका है। रेलवे में 4103 पदों पर वैकेंसी निकली है। इसके लिए 24 साल तक की उम्र के 10th पास उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 29 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रेलवे द्वारा निकाली गई बंपर भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन बिना परीक्षा के सीधे 10th के नंबर के आधार पर किया जाएगा।*_
Vacancy details
मैकेनिक – 250 पद
Carpenter– 18 पद
डीजल मैकेनिक – 531 पद
इलेक्ट्रीशियन – 1019 पद
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक – 92 पद*
फिटर – 1460 पद
मशीनी – 71 पद
पेंटर – 80 पद
वेल्डर – 553 पद
एमएमडब्ल्यू – 24 पद
योग्यता
न्यूनतम आवश्यक योग्यता के तहत छात्रों ने कक्षा 10th की परीक्षा न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो।_
_उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में_ _आईटीआई कोर्स पास होना चाहिए।_
_आवेदन करने के लिए न्यूनतम आवश्यक आयु 15 वर्ष है और ऊपरी आयु सीमा 24 year है।_
_आयु की गणना का आधार 1 मई, 2022 रखा गया है। रिजर्व कैटेगरी को नियमानुसार छूट दी गई है।_
_मैट्रिक और आईटीआई दोनों पाठ्यक्रमों में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त प्रतिशत अंकों का औसत लेकर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।_
चयन प्रकिया- 10th के अंको के आधार पर मेरिट बनाई जायेगी।।
से करें अप्लाई
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट
वेबसाइट के होम पेज पर*_
इसके बाद के लिंक पर ऑप्शन पर जाएं।
के लिए मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
अब अप्लीकेशन फॉर्म भरें। आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंट आउट लेकर रखें।