
श्रमिक विभाग से ₹35000 तक छात्रवृत्ति प्राप्त करें
श्रमिक विभाग से ₹35000 तक छात्रवृत्ति प्राप्त करें
Shramik Vibhag Chhatravati Yojana 2023 श्रमिक विभाग से ₹35000 तक छात्रवृत्ति प्राप्त करें: श्रमिक विभाग छात्रवृत्ति योजना 2023 श्रमिक विभाग के द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जाती है तो उन सभी योजना का जरूर फायदा ले।।. यह योजना ‘निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना’ है. श्रमिक विभाग की छात्रवृत्ति योजना वर्तमान में अध्ययन कर रहे छात्रों को श्रमिक कार्ड के द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी. जिससे कि बच्चे प्राइवेट और सरकारी स्कूल में अच्छे से पढ़ सकें. श्रमिकों के बालक उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। राजस्थान में श्रमिकों के बच्चे अच्छी education ग्रहण कर सकें इसके लिए राजस्थान श्रमिक छात्रवृत्ति योजना की पहल की गई है। कक्षा के आधार पर छात्रवृत्ति दी जाती है। श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्ति ₹8000/-से लेकर ₹35000/- तक दी जाती है। श्रमिक विभाग छात्रवृत्ति योजना 2023 की जानकारी विस्तार से उपलब्ध करा रहे हैं।
Class Name The amount for girls
for All Students
Class 6th to 8th 8000/- 9000/-
Class 9th to 12th 9000/- 10000
Graduation 13000 15000
ITI Students 9000/- 10000
Post Graduation 23000 25000
इसके अलावा जो मेधावी छात्र है उन्हे अलग से इस राशि को बड़ा के 35000 रुपये तक मिलती है।।
Shramik Vibhag Chhatravati Yojana 2023 एलिजिबिलिटी
श्रमिक विभाग छात्रवृत्ति योजना 2023 के लिए योग्यता इस प्रकार हैं
।
इसके लिए माता-पिता एवं अभिभावक को कम से कम 3 माह तक मजदूर के रूप में कार्य करना चाहिए, जो श्रमिक विभाग में रजिस्टर्ड होकर श्रमिक विभाग का कार्ड बना हुआ होना जरूरी है
आवेदन करने वाले की पारिवारिक वार्षिक आय 120000/- रुपये से कम होनी चाहिए।
आवेदनकर्ता भर्ती किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से नियमित अध्ययन(study)कर रहा हो।
।
विद्यार्थी आवेदक इस छात्रवृत्ति के अलावा कोई अन्य छात्रवृत्ति का लाभ नहीं लेना चाहिए।।
Shramik Vibhag Chhatravati Yojana 2023 Required डॉक्यूमेंट
Aadhar card
श्रमिक कार्ड
फोटो
आय प्रमाण पत्र
स्कूल प्रमाण पत्र
Jan aadhar card
Rashan card
How to Apply Shramik Vibhag Chhatravati Yojana 2023
प्रत्येक छात्र/छात्रा को छात्रवृत्ति पाने हेतु निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र स्वय भरकर स्थानीय श्रम कार्यालय अथवा मण्डल सचिव द्वारा अधिकृत अन्य अधिकारी/ अन्य विभाग के अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा।
।
निर्धारित समयावधि में आवेदन पत्र online भी प्रस्तुत किया जा सकेगा।
आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की समयावधि- आवेदन पत्र कक्षा उतीर्ण करने की तिथि से अधिकतम् 6 महीने की अवधि में अथवा उसके बाद आने वाली 31 मार्च तक, जो भी बाद में हो, प्रस्तुत किया जा चाहिए।।
आवश्यक दस्तावेजों सहित प्रस्तुत आवेदन पत्रों के परीक्षण उपरांत स्थानीय श्रम वरिष्ठतम अधिकारी अथवा मण्डल सचिव द्वारा अधिकत अन्य अधिकारी/अन्य विभाग के अधिकारी द्वारा स्वीकृति जारी कर छात्रवृत्ति हिताधिकारी के bank account में इलैक्ट्रोनिक माध्यम (आरटीजीएस/ एनईएफटी) से अथवा अकाउण्ट पेयी चैक के माध्यम से भुगतान की जायेगी।
आवेदक अपने नजदीकी emitra केंद्र के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं.
अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिस एक बार जरूर देखें लेवे।।